'सास बिना ससुराल' में रवि दूबे की को-स्टार रह चुकी है Aishwarya Sakhuja, इन दिनों कहां हैं एक्ट्रेस जानिए
एक्ट्रेस ऐश्वर्या सुखीजा काफी समय से छोटे पर्से दे गायब हैं. एक्ट्रेस ने साल 2010 में एक टीवी शो में काम किया था, जो उनके करियर का मैसिव हिट शो साबित हुआ था.
साल 2010 में शो सास बिना ससुराल आया था. इस शो में ऐश्वर्या के अपोजिट रवि दूबे थे. शो में रवि दूबे उनके पति के किरदार में थे.
दो साल तक चले इस शो को फैंस ने काफी पसंद किया, लेकिन इसके बाद एकाएक एक्ट्रेस ऐश्वर्या टीवी की दुनिया से कहीं गायब हो गईं.
दरअसल, एक्ट्रेस इन दिनों अपने पति Rohit Nag के साथ दुबई घूम रही हैं. ये दोनों अपनी दुनिया में खुश हैं. आए दिन ऐश्वर्या औऱ रोहित किसी ट्रिप पर निकल पड़ते हैं.
एक्ट्रेस ने शो सास बिना ससुराल छोड़ने के बाद कुछ एक सीरियल किया, बाद में उन्होंने टीवी से दूरियां बना ली थीं क्योंकि उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी गई.
एक्ट्रेस ने मेंशन तो नहीं किया कि उन्हें क्या हुआ था, लेकिन इन दिनों वे इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं और डायबिटीज को लेकर अक्सर लोगों को सलाह देती रहती हैं.
बता दें, एक्ट्रेस साल 2006 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. शो सास बिना ससुराल के बाद एक्ट्रेस ने शो मैं ना भूलुंगी में भी काम किया था.