अचिंत कौर से पहले बेरोजगारी झेल चुके हैं ये सेलेब्स, काम के लिए फैलाने पड़े हाथ, लिस्ट में ये नाम हैं शामिल
जमाई राजा फेम एक्ट्रेस अचिंत कौर काफी समय से पर्दे से दूर हैं लेकिन हाल ही में जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की तो लोग शॉक्ड रह गए. दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी वीडियो में लोगों से काम मांगा है. अचिंत ने कहा कि वे फिल्में हों, शॉर्ट फिल्में हों, वेब सीरीज हों या सोशल मीडिया कोलैबोरेशन हों, वे कुछ भी क्रिएटिव करने के लिए तैयार हैं.
करण पटेल टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर रहे हैं. लेकिन वे भी पिछले कई सालों से घर पर खाली बैठे हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर काम मांगा था.
नीना गुप्ता ने भी बेरोजगारी झेली है. एक्ट्रेस ने साल 2017 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर काम देने की अपील की थी. उन्होंने अपना वर्क एक्सपीरियंस बताते हुए कहा था कि वे काम की तलाश में हैं.
अर्चना पूरन सिंह द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आती हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने भी बेरोजगारी झेली और उन्होने नीना गुप्ता से इंस्पायर होकर काम भी मांगा था.
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ तो दर्दभरी रही है वहीं उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी ठीक नहीं रही. एक्ट्रेस ने दो बार शादी टूटने का दर्द झेला है. इसके बाद उन्होंने बेटे को पालने के लिए काम की गुहार लगाई थी. रोल ऑफर नहीं हुए तो अब दलजीत ने प्रोडक्शन की कमान संभाली है.
दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी जीता था. जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी खूब बढ़ गई थी लेकिन उन्हें काम नहीं मिला. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से काम देने की गुहार लगाई थी और इसे ओपन लेटर कहा था.
शगुफ्ता अली ने टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया है. लेकिन साल 2021 में उनके पास भी काम नहीं था. उस दौरान उन्हों सोशल मीडिया पर काम मांगा और अपनी आर्थिक स्थिति और हेल्थ प्रॉब्लम्स के बारे में भी बताया है. जिसके बाद उन्हें एक रियलिटी शो से कुछ फाइनेंशियल हेल्प मिली थी.