कैंसर से लड़ते हुए हिना खान का हुआ ऐसा हाल, एक्ट्रेस ने दिखाया बिना फिल्टर वाला चेहरा
अब एक्ट्रेस ने अपनी नो फिल्टर फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- नो फिल्टर बस प्यार. हिना की इस फोटो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
फोटो में हिना खान बिना किसी मेकअप के नजर आ रही हैं. उन्होंने कोई हेयर विग भी नहीं लगाई है. उनके ओरिजनल हेयर अब बढ़ रहे हैं. चेहरा पर हिना ने एक हल्की सी मुस्कान रखी है.
फोटो में वो नाइट ड्रेस में नजर आ रही है. उन्होंने हाथ में नजर से बचने के लिए ब्रेसलेट पहना है. इस फोटो में हिना ने नैचुरल रूप फैंस को दिखाया है.
बता दें कि हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. हिना कैंसर का ट्रीटमेंट ले रही हैं.
वो अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करके अपना हेल्थ अपडेट देती हैं. हिना खुद अपने बाल भी काटे थे. इसके बाद उन्होंने अपने बालों से विग भी बनाई थी. अब हिना को अक्सर हेयर विग में देखा जाता है.
हिना अपनी फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही हैं. वो पॉजिटिविटी और हिम्मत के साथ कैंसर की जंग लड़ रही हैं.
वर्क फ्रंट पर हिना खान ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ये से शुरुआत की थी. इस शो में वो अक्षरा के रोल में थीं. शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने कसौटी जिंदगी की, बिग बॉस जैसे शोज भी किए. वो बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं.