जिम से लेकर स्वीमिंग पूल तक, Abdu Rozik ने दिखाया लंदन का अपना नया आलीशान घर, इनसाइड फोटोज
बिग बॉस 16 में नजर आए अब्दु रोजिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने लंदन के नए घर का एक वीडियो शेयर किया है.
इस लंदन वाले घर में अब्दु रोजिक के ऐशो-आराम की सभी चीजें मौजूद हैं. वहीं, अब्दु के इस नए घर का लिविंग रूम काफी शानदार है.
अब्दु रोजिक के इस आलीशान घर में डाइनिंग हॉल भी काफी बड़ा है. जहां डाइनिंग टेबल पर 9-10 लोगों के एक साथ बैठने की कैपिसिटी नजर आ रही है.
अब्दु रोजिक की फिटनेस के लिए घर में ही सभी सुविधाओं के साथ जिम की भी व्यवस्था है.
जिम के बाद रिलैक्स करने के लिए अब्दु रोजिक के घर में स्पा रूम भी है. यहां अब्दु अपने वर्क आउट के बाद शावर भी ले सकते हैं.
अब्दु रोजिक जल्द ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने वाले हैं. अब्दु के घर में उनकी सबसे फेवरेट जगह स्वीमिंग पूल है.
अब्दु रोजिक ने अपनी वीडियो में अपना क्लासी बेडरूम भी अपने फैंस को दिखाया. हाल ही में अब्दु बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी नजर आए थे.