पहले किया चांद का दीदार, फिर देखा पति का चेहरा, आरती सिंह ने पहले करवाचौथ से शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
आरती सिंह ने अपने पहले करवाचौथ से कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो अपने पति और फैमिली के साथ दिखी.
आरती सिंह ने इन तस्वीरों में अपने करवाचौथ के स्पेशल मोमेंट की झलक दिखाई. जिसमें वो कभी पति दीपक चौहान संग रोमांटिक हुई. तो कभी अपना व्रत खोलती नजर आई.
आरती सिंह ने करवाचौथ पर रेड कलर का हैवी सूट कैरी किया था. इसके साथ उन्होंने डायमंड के ज्वेलरी, माथे पर बोरला, हाथों पर पिया के नाम की मेहंदी रचाकर अपना लुक कंपलीट किया.
वहीं एक फोटो में आरती सिंह अपना व्रत खोलती भी नजर आई हैं. उन्होंने पहले चांद का दीदार किया, फिर छलनी से अपने पति दीपक का चेहरा देखा.
इन तस्वीरों से पहले आरती सिंह एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें उन्होंने ससुराल में अपनी ग्रैंड एंट्री से लेकर पूजा तक की झलकियां फैंस को दिखाई.
इस वीडियो में एक जगह पर आरती सिंह की सास अपनी नई बहू की आरती करती हुई भी दिखाई दी थी.
बता दें कि आरती सिंह इसी साल दीपक चौहान संग सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी मुंबई में धूमधाम से हुई थी.