Karwa Chauth 2024: शादी के बाद सुरभि चंदना ने मनाया पहला करवाचौथ, लाल साड़ी में सजकर यूं दिए पति संग रोमांटिक पोज
टीवी शो ‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपने पहले करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में सुरभि चंदना रेड साड़ी में सोलह श्रांगर किए हुए नजर आई हैं. जिसमें वो बला की खूबसूरत दिखी.
सुरभि चंदना ने अपना करवाचौथ लुक खुले बालों, लाइट मेकअप, माथे पर बिंदी और गले में नेकलेस के साथ हैवी झुमके पहनकर पूरा किया है.
सुरभि ने इन तस्वीरों में अपने पूरे श्रृंगार की झलक फैंस को दिखाई है. एक्ट्रेस ने अपने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी भी लगाई है.
वहीं कुछ तस्वीरों में सुरभि अपने पति के साथ भी पोज देती हुई नजर आई. जो इस दौरान ब्लू कलर के कुर्ते में नजर आए.
एक फोटो में ये कपल एक-दूसरे के साथ काफी कोजी होता हुआ नजर आया. दोनों की इस केमिस्ट्री पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.
इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि हैप्पी फर्स्ट करवाचौथ माय लाइफ माय होम..मेरे पति ने भी मेरे लिए व्रत रखा.