'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, 'ये हैं मोहब्बतें' की इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ शो में मेकर्स ने 6 साल का लीप जोड़ा है. इस लीप में टीवी की दुनिया की खूबसूरत एक्ट्रेस स्वाति शर्मा शामिल होगीं. IWM Buzz के अनुसार, स्वाति शर्मा शो के लीप के बाद के एपिसोड में एंट्री करेंगी. उनका किरदार तुलसी के साथ रहेगा और उम्मीद है कि वह आने वाले ट्विस्ट को आकार देने में अहम भूमिका निभाएंगी.
रिपोर्ट के अनुसार, लीप से कहानी में बड़ा बदलाव आएगा. अभी आने वाले एपिसोड में तुलसी और मिहिर अलग-अलग रहेंगे. स्वाति के आने से नए डायनामिक्स आने और फैमिली ड्रामा बढ़ने की उम्मीद है.
बता दें कि स्वाति शर्मा इस शो से वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इससे पहले स्वाति ने कई टीवी शो में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. उन्हें खास पहचान मिली तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में. इस शो में भूतनी चकोरी का किरदार निभाया था.
इसके अलावा स्वाति शर्मा ने 'चाहेंगे तुम्हें इतना' जैसे ड्रामा शो में आशी का किरदार निभाया, जहां उनके अभिनय और कैमिस्ट्री को खूब सराहा गया. तू धड़कन मैं दिल, ये है चाहतें, स्लिप, चिकाटी गडिलो चिथकोटूडु में काफी पसंद की गईं.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से स्वाति अब अपने करियर के अहम चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. शो में वह एकदम अलग रोल निभाने वाली हैं. आपको बता दें कि स्वाति टीवी शोज के अलावा सोशल मीडिया लवर हैं. आए दिन वह अपने नए-नए लुक से फैंस का दिल जीत लेती हैं.
उनकी इंस्टाग्राम फोटो और वीडियो में उनका स्टाइल काफी आकर्षक दिखता है. इतना ही नहीं टीवी शो में उनके आउटफिट और लुक दोनों ही दर्शकों को पसंद आते हैं.
वह अक्सर अपने फैशन सेंस के लिए भी चर्चाओं में रहती हैं. वह अपनी फिटनेस और अपने लुक का काफी ध्यान रखती हैं. इसका खास असर उनके किरदारों में साफ झलकता है.