सनी लियोनी ने Splitsvilla के सेट पर Ranvijay के साथ की जमकर मस्ती, Viral हो रही हैं तस्वीरें
Image Credit- Instagram
सनी और रणविजय का यही कूल अंदाज शो को काफी पॉपुलर बनाए हुए है.
सेट पर फुर्सत के पल मिलते ही सनी और रणविजय का फन टाइम भी शुरू हो जाता है. इस तस्वीर में देखिए कितना खुश लग रहे हैं दोनों
दोनों होस्ट को इतना एन्जॉय करते देख कंटेस्टेंट भी काफी खुश रहते हैं.
इस तस्वीर में देखिए सनी और रणविजय कितनी मस्ती कर रहे हैं. दोनों ने एक जैसा पोज बनाया है. इनकी ये तस्वीर काफी क्यूट है.
सनी और रणविजय शो तो एक साथ होस्ट करते ही हैं वहीं वे अच्छे दोस्त भी हैं. उनकी बॉन्डिंग साफ नजर आती है.
सनी और रणविजय की सेट पर फन टाइम की इन तस्वीरों को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक्स और कमेंट्स भी कर रहे हैं.
सनी और रणविजय कई सालों से स्प्लिट्सविला होस्ट कर रहे हैं और कंटेस्टेंट उन्हें बेस्ट होस्ट मानते हैं.
सनी और रणविजय की इन तस्वीरों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि ये दोनों सेट पर कितना मस्ती करते हैं.
स्प्लिट्सविला युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है. इस शो को सनी लियोनी और रणविजय सिंघा होस्ट कर रेह हैं और फैंस उनकी होस्टिंग काफी पसंद भी करते हैं. सनी और रणविजय सिर्फ कमाल के होस्ट ही नहीं हैं बल्कि ये दोनों अच्छे दोस्त भी हैं. इसलिए हम शो के दौरान इनकी क्यूट केमिस्ट्री देखते हैं. वैसे सनी लियोनी को सेट पर फन करना काफी पसंद हैं. फिलहाल सनी ने को-होस्ट रणविजय के साथ स्प्लिट्सविला के सेट पर मस्ती करने की बहुत सी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.