Unni Mukundan: पर्दे पर पीएम मोदी बनने जा रहे उन्नी मुकुन्दन कौन हैं? कई शानदार फिल्मों में कर चुके हैं काम
उन्नी मुकुन्दन का जन्म 22 सितंबर 1987 को केरल के त्रिशूर में हुआ था. उन्होंने प्रज्योति निकेतन कॉलेज, पुदुकाड से इंग्लिश लिटरेचर और जर्नलिज़्म में ग्रेजुएशन किया.
उन्नी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2011 में तमिल फिल्म सीदान से की थी, जिसमें धनुष भी नजर आए थे. यह फिल्म 2002 की मलयालम फिल्म नंदनम का रीमेक थी.
इसके बाद उन्नी ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बॉम्बे मार्च 12 से डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने दिग्गज अभिनेता ममूटी के साथ काम किया. इस फिल्म से उन्हें बेस्ट डेब्यू कैटेगरी में कई अवॉर्ड्स मिले. हालांकि, साल 2012 में आई मल्लू सिंह उनके करियर की टर्निंग प्वाइंट फिल्म साबित हुई, जिसने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया. इसके बाद उन्होंने एझम सूर्यान, आई लव मी और इथु पथिरामणल जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं.
उन्नी ने आगे चलकर तेलुगु सिनेमा में भी कदम रखा. उन्होंने जनता गैराज से टॉलीवुड डेब्यू किया, जो 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही. इसके बाद वह अनुष्का शेट्टी के साथ फिल्म भागमती में नजर आए, जिसने भी अच्छी सफलता हासिल की.
2022 में आई फिल्म मलिकापुरम ने उन्नी को मलयालम सिनेमा में एक मजबूत लीड स्टार के रूप में स्थापित कर दिया और उन्हें खूब सराहना मिली.
साल 2024 उन्नी के करियर के लिए बेहद खास रहा, जब उन्होंने वायलेंट एक्शन थ्रिलर फिल्म मार्को में मुख्य किरदार निभाया. हनीफ अदनी की इस मलयालम फिल्म को भारत की सबसे वायलेंट फिल्मों में गिना गया. हालांकि बाद में उन्नी ने इसकी सीक्वल से दूरी बना ली, लेकिन क्यूब एंटरटेनमेंट्स ने इसके यूनिवर्स को आगे बढ़ाने की अनाउन्स्मेन्ट की. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर गई.
खुद उन्नी ने एक इंटरव्यू में कहा था की मार्को मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही. फिल्म ने मेरी पहचान से नहीं बल्कि अपनी क्वालिटी और कहानी की वजह से इतनी बड़ी सफलता हासिल की.
अब उन्नी एक नए किरदार में नजर आने वाले हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित बायोपिक मां वंदे में मुख्य भूमिका निभाएंगे. इस खबर की घोषणा करते हुए उन्नी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि एक ऐसी शख्सियत की कहानी, जिसने लड़ाइयों से ऊपर उठकर एक रिवोल्यूशनरी क्रांति का रूप लिया… यह है मां वंदे. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
इस बायोपिक को क्रांति कुमार सी.एच. लिख और डायरेक्ट करेंगे, जबकि इसका निर्माण वीर रेड्डी एम. की सिल्वर कैस्ट क्रिएशंस के बैनर तले किया जाएगा.