Milk Price Drop: एक दिन में कितने लीटर दूध बेचती है अमूल और मदर डेयरी, एक रुपये दाम कम करने से कितना कम हो जाता है रेवेन्यू?
अमूल जो भारत की सबसे बड़ी डेयरी सहकारी संस्था है, हर दिन लगभग 3.5 करोड़ लीटर दूध बेचती करती है. यह नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है.
अमूल 18,600 गांवों के करीब 36 लाख से ज्यादा दूध उत्पादकों को जोड़ता है. इस व्यापक नेटवर्क और प्रसंस्करण क्षमता के चलते अमूल पूरे भारत में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है.
अगर अमूल अपने दूध की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती करता है, तो अनुमानित तौर पर हर दिन करीब 3.5 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हो सकता है.
यह भले ही अमूल के विशाल कारोबार का छोटा हिस्सा हो, लेकिन लंबे समय तक ऐसा असर टिकाऊ नहीं रह सकता.
वहीं, मदर डेयरी का फोकस मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर बाजार पर है. यहां कंपनी रोजाना करीब 35 लाख लीटर दूध बेचती है.
दिल्ली के अलावा मदर डेयरी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार जैसे राज्यों में भी मौजूद है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खपत राजधानी क्षेत्र में ही होती है.
यदि मदर डेयरी 1 रुपये प्रति लीटर कीमत घटाती है, तो इसका मतलब होगा प्रतिदिन लगभग 35 लाख रुपये का राजस्व नुकसान.