इस हफ्ते साउथ की फिल्मों का सिनेमाघरों पर होगा दबदबा, मोहनलाल से किच्चा सुदीप की मूवीज हो रही हैं रिलीज
वृषभ एक फैंटेसी एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन नांदा किशोर ने किया है.फिल्म में मोहनलाल, रागिनी द्विवेदी, अजय, रामचंद्र राजू,और विनय वर्मा अहम भूमिकाओं में हैं. कहानी एक अमीर बिजनेसमैन और उसके बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां पिता को अपने पिछले जन्म से जुड़े रहस्यमयी दृश्य दिखाई देने लगते हैं. बेटा अपने पिता को सच्चाई तक पहुंचाने और अतीत के राज खोलने में उसकी मदद करता है. यह 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.
चैंपियन एक पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रदीप अद्वैतम ने किया है. फिल्म में रोशन मेका, अनस्वरा राजन, कृति कंज सिंह राठौड़, और हाइपर आदी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. कहानी आजादी से पहले के भारत की है, जहां माइकल सी. विलियम्स नाम का एक शानदार फुटबॉलर जालिम हुकूमत के खिलाफ खड़ा होता है. यह 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.
रेट्टा थाला एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन क्रिस थिरुकुमारन ने किया है और इसमें अरुण विजय, सिद्धि इडनानी, तान्या रविचंद्रन, योगी सामी और हरीश पेरेडी अहम भूमिकाओं में हैं. कहानी दो अलग-अलग सोच वाले किरदारों, मालपे उपेंद्र और काली के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके बीच टकराव देखने को मिलता है.
ईशा एक तेलुगु हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन श्रीनिवास मन्ने ने किया है और इसमें आदित्य अरुण, हेबा पटेल और बबलू पृथ्वीराज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. कहानी चार बचपन के दोस्तों की है, जो भूत-प्रेत और अंधविश्वास को झूठा साबित करना चाहते हैं. लेकिन एक गांव और रहस्यमयी पुराने घर में पहुंचते ही उन्हें ऐसे डरावने और अनजाने अनुभव होते हैं, जो उनकी सोच बदल देते हैं.
45 एक कन्नड़ एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म का निर्देशन अर्जुन जन्या ने किया है और इसमें शिवा राजकुमार, उपेंद्र, राज बी शेट्टी और पूजा रामचंद्रन जैसे कलाकार नजर आएंगे. कहानी एक ऐसे शख्स की है जो जिंदगी, प्यार और किस्मत को लेकर अंदरूनी उलझन से गुजर रहा है. यह 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.
शम्भाला एक तेलुगु एक्शन हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन उगंधर मुनी ने किया है और इसमें आदी, अर्चना अय्यर, स्वासिका विजय, मधुनंदन और हर्षा वर्धन अहम भूमिकाओं में हैं. कहानी 1980 के दशक के एक अंधविश्वासी गांव से शुरू होती है, जिसके बाद गांव में अजीब और डरावनी घटनाएं होने लगती हैं. इस रहस्य को सुलझाने की जिम्मेदारी एक नास्तिक शख्स उठाता है.
सिराई एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सुरेश राजकुमारी ने किया है और इसमें विक्रम प्रभु, एलके अक्षय कुमार, आनंदा थंबिराजह और अनिश्मा अनिलकुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.कहानी साल 2003 की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें एक पुलिस अफसर को एक अपराधी को जेल से कोर्ट तक ले जाने की जिम्मेदारी मिलती है. सफर के दौरान हालात बदल जाते हैं और यह साधारण ड्यूटी समझदारी, इंसानियत और जिम्मेदारी की कड़ी परीक्षा बन जाती है.
सर्वम माया एक मलयालम फैंटेसी हॉरर कॉमेडी फिल्म है. अखिल सत्यन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में निविन पॉली, अजू वर्गीज, जनार्दनन और प्रीति मुखुंधन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.कहानी एक ऐसे युवक की है, जो एक हिंदू पुजारी परिवार से ताल्लुक रखता है और संगीत से गहरा जुड़ा हुआ है. यह 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.
मार्क एक कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.विजय कार्तिकेया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में किच्चा सुदीपा, नवीन चंद्रा और गुरु सोमसुंदरम अहम किरदारों में नजर आएंगे. कहानी सस्पेंड किए गए पुलिस अफसर अजय मार्कंडेय्या की है, जो अपनी छवि और मजबूत इरादों के लिए जाना जाता है. ड्यूटी पर वापसी के बाद वह अपराधियों और भ्रष्ट नेताओं से भिड़कर इंसाफ बहाल करने की कोशिश करता है.