Age Of Universe: आखिर कितनी है हमारे ब्रह्मांड की उम्र, जब आएगी प्रलय तो सबसे पहले किस चीज का होगा अंत?
मेन स्ट्रीम कॉस्मोलॉजी के मुताबिक ब्रह्मांड लगभग 13.8 अरब साल पुराना है. यह अनुमान बिग बैंग के बाद बीते समय से लगाया गया है. इस अनुमान को लगाने के लिए आकाशगंगा के विस्तार और प्रकाश की गति के अवलोकन का इस्तेमाल किया गया है.
ब्रह्मांड के खत्म होने के लगभग सभी मॉडलों में सबसे बड़ा नुकसान तारों का होगा. लंबे समय तक नए तारे बनाने के लिए जरूरी गैस और धूल खत्म हो जाएगी. तारे एक-एक करके बुझ जाएंगे जिस वजह से ब्रह्मांड ज्यादा अंधेरा और ठंडा हो जाएगा.
अगर ब्रह्मांड या विस्तार रुक जाता है तो ब्रह्मांड को बिग क्रंच का सामना करना पड़ सकता है. इस स्थिति में सबसे पहले आकाशगंगाएं टकराएंगी और उसके बाद तारे और ग्रह एक साथ कुचल जाएंगे.
अगर डार्क एनर्जी समय के साथ मजबूत होती जाती है तो ब्रह्मांड बिग रिप का अनुभव कर सकता है. यह एक हिंसक अंत होगा जहां सबसे पहले आकाशगंगाओं के समूह अलग हो जाते हैं फिर सौरमंडल बिखर जाते हैं और आखिरकार परमाणु भी फट जाते हैं.
एक सबसे ज्यादा माना जाने वाला सिद्धांत हिट डेथ है. इस स्थिति में एनर्जी इतनी ज्यादा फैल जाती है कि कोई काम नहीं किया जा सकता. ब्रह्मांड ठंडा, अंधेरा और शांत हो जाता है. इसी के साथ आखिर में सिर्फ ब्लैक होल बचे होते हैं और वह भी खरबों सालों में धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं.
ब्रह्मांड हमारी कल्पना से भी ज्यादा पुराना है और अगर इसका अंत होता है तो यह इतने बड़े समय में होगा कि इंसानी सभ्यता शायद ही इसे महसूस कर पाएगी.