Bollywood की वो Single Mothers, जिनकी वजह से इंडस्ट्री को मिलीं Kareena Kapoor और Sara Ali Khan जैसी दमदार एक्ट्रेस
Single Mothers Of Bollywood: आम हो या खास हर इंसान की लाइफ का एक ही साइकल होता है. बचपन में सभी स्कूल जाते है, सीखते है, डांट खाते है...फिर नौकरी या कमाने की एक चाह फिर शादी और फिर बच्चे. इस साइकल में एक टाइम आता है जो लाइफ में सबसे मुश्किल दौर होता है, जब हम खुद एक बच्चे के पेरेंट्स बनते हैं. जाने अनजाने में ये दौर और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है जब बात सिंगल पेरेंट की आ जाती है और खास कर की सिंगल मदर्स के लिए, बी टाउन में हर सुपरस्टार की अपनी जर्नी है, लेकिन साइकल वहीं है. तो आज हम बी टाउन की उन सिंगल मदर की बात करेंगे, जिन्होंने कभी हार नहीं मानी, और आज अपने बच्चों को एक अच्छी जिंदगी के साथ साथ भरपूर प्यार दे रही हैं. इसमें श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) से लेकर करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और रवीना टंडन (Raveena Tondon) तक शामिल हैं.
नीना गुप्ता: बॉलीवुड की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल लव स्टोरी पता है कौन सी है? एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) और वेस्ट इंडियन क्रिकेटर विवियन रिचर्ड (Vivian Richard) की. विवियन शादी शुदा थे लेकिन नीना ने उनसे प्यार किया. नीना ने इस रिश्ते को बेशक कोई नाम नहीं दिया लेकिन प्यार की निशानी मसाबा (Masaba) को हमेशा दिल के करीब रखा. नीना ने दुनिया की चिंता किए बगैर मसाबा को अच्छी जिंदगी दी, आज मसाबा इंडिया की सबसे पॉपुलर फैशल डिजाइनर में से एक हैं.
अमृता सिंह- अमृता सिंह (Amrita Singh) आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं, उन्होंने अपने जमाने में एक से बढ़ कर हिट फिल्मों में काम किया है, एक्ट्रेस के जीवन में कई विवाद रहें, जिनमें सबसे बड़ा तो उनकी पटौती खानदान के बेटे सैफ अली खान (Saif Ali khan) से शादी और फिर तलाक से जुड़ा है. सैफ अली खान से अलग होने के बाद अमृता सिंगल मदर के रुप में अपने दोनों बच्चों सारा अली खान (Sara Ali khan) और अब्राहम खान की परवरिश करती आई हैं. सारा अली खान के संस्कार और व्यवहार को देखकर अक्सर लोग अमृता सिंह की ही तारीफ करते हैं.
करीश्मा कपूर: अपनी मां बबीता की राह पर आकर करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) भी एक बेहतरीन सिंगल मदर साबित हो रही हैं. संजय कपूर से अलग होने के बाद करिश्मा अपनी बेटी समायरा और बेटे को एक अच्छी परवरिश दे रही हैं.
बबीता कपूर: बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेसेस में शुमार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) दोनों ही बहनें आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं. दोनों ही बहनें अपने हर एक सक्सेस के लिए अपनी मां को क्रेडिट देती हैं. बबीता कपूर (Babita Kapoor) के बारे में बता दें वो 1974 से पहले खुद एक अदाकारा थीं, लेकिन करिश्मा कपूर के पैदा होने के बाद उन्होंने करियर को छोड़ परिवार पर ध्यान देना शुरू किया. इस वक्त पिता रणधीर कपूर अपने करियर के पीक पर थे. खैर करीना कपूर जब 7 साल की थी तब रणधीर और बबीता अलग हो गए, लेकिन बबीता ने अपनी दोनों बेटियों की ऐसी परवरिश की, कि इंडस्ट्री में दोनों आज एक मुकाम पर है.
श्वेता तिवारी: टीवी और बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और विवादित एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के संघर्षों की कहानी किसी से छुपी नहीं है, एक्ट्रेस ने 2 बार शादी की, दोनों बार उन्हें कुछ नहीं हासिल हुआ. लेकिन अब एक्ट्रेस अपने बच्चों की परवरिश अपने स्टाइल में कर रही हैं. उनकी बड़ी बेटी पलक तो इन दोनों पॉपुलैरिटी के मामले में अपनी मम्मी को भी टक्कर दे रही हैं.
सुष्मिता सेन: मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 25 साल की उम्र में पहली बेटी रीना को अडॉप्ट किया था, इसके बाद साल 2010 में एक्ट्रेस ने अलिशा को गोद लिया. सुष्मिता अपने बेटियों से बहुत प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं, वो अक्सर ऐसी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
रवीना टंडन: रवीना टंडन ( Raveena Tandon) के चार बच्चे हैं. दो बेटियां उन्होंने गोद ले रखी हैं और पति अनिल थडानी से उनके दो बच्चे हैं. एक्ट्रेस ने 1994 में 21 की उम्र में दो बेटियों (छाया और पूजा) को गोद लेने का फैसला किया था.उस समय छाया 11 साल और पूजा 8 साल की थी. अब ये दोनों एक्ट्रेस की बहनें जैसी लगती हैं, लेकिन रवीना को इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता, वो उनका पेरेंट की तरह ख्याल रखती हैं और बहन की तरह प्यार.
सारिका: सारिका (Sarika) बॉलीवुड और साउथ की एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) और अक्षरा हासन की मां हैं, और कमल हासन से अलग होने के बाद अपनी बेटियों को अकेले टॉप क्लास एक्ट्रेसेस बनाया हैं.