Sunny Deol Net Worth: करोड़ों के कर्ज में डूबे हैं Gurdaspur के MP सनी देओल, सस्ते फ्लैट में रहते हैं, जानें कितनी संपत्ति है
Sunny Deol Networth: हिंदी सिनेमा को अनगिनत सुपरहिट फिल्में देने वाले सनी देओल बहुत जल्द बड़े पर्दे फिर से धमाल मचाने वाले हैं. बता दें कि सनी लंबे वक्त बाद फिल्म गदर 2 में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग इन दिनों हिमाचल में चल रही है. वहीं इसके अलावा सनी पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद भी हैं. सनी देओल की फैमिली में से भी कई लोग राजनीति में रहे हैं. इस वजह से अक्सर उनकी प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा होती ही रहती हैं. वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि सनी देओल करोड़ों के कर्ज में डूबे हुए हैं. उनका परिवार सिर्फ 2.5 करोड़ की कीमत के फ्लैट में रह रहा है. आइए जानते हैं सनी देओल के पास कितनी संपत्ति है.
सनी देओल लंबे अर्से से फिल्मी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. बावजूद इसके वो संपत्ति के मामले में मामले में अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी और पिता धर्मेंद्र से काफी पीछे हैं. जानकारी के मुताबिक सनी के पास कुल 83 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
दरअसल अपनी संपत्ति का ब्यौरा सनी देओल ने लोकसभा चुनाव के दौरान दिया था. जिसके अनुसार सनी देओल और उनकी पत्नी पर तकरीबन 53 करोड़ का कर्जा है. इतना ही नहीं सनी पर करीब 1 करोड़ रुपये का जीएसटी भी बकाया बताया जाता है.
चुनावी हलफनामे में सनी ने ये भी बताया था कि उनके पास 1.69 करोड़ की कारें है. साथ ही उनके पास 1.56 करोड़ की ज्वैलरी भी है. इसके अलावा सनी के पास 21 करोड़ की जमीन हैं, जिसमें एग्रीकल्चर और नॉन एग्रीकल्चर और मुंबई का एक फ्लैट भी शामिल है.
सनी के पास 9 लाख रुपए बैंक अकाउंट में है और 26 लाख कैश हैं. उनकी पत्नी पूजा के पास 6 करोड़ की संपत्ति है. जिसमें से 19 लाख बैंक में और 16 लाख कैश है. उनके पास 60 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 21 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है.
बता दें कि सनी और उनकी पत्नी ने बैंक से करीब 51 करोड़ रुपये का कर्ज लिया हुआ है. पति-पत्नी पर करीब 2.5 करोड़ रुपये का सरकारी कर्ज भी बकाया बताया जाता है. इसके अलावा सनी देओल पर एक करोड़ 7 लाख रुपये का जीएसटी भी बकाया है.
वहीं सनी देओल के मुकाबले उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी की संपत्ति उनसे कहीं अधिक है. साल 2019 के चुनावों के हल्फनामे में हेमा ने अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया था. जिसके अनुसार उन्होंने बताया था कि उनके पास 249 करोड़ रुपए की संपत्ति है. इसमें से उनके पास करीब 114 करोड़ रुपए और पति धर्मेंद्र के पास 135 करोड़ रुपए की संपत्ति है. ये भी बता दें कि 5 सालों में हेमा मालिनी की संपत्ति करीब 72 करोड़ रुपए बढ़ गई है.