कृति सेनन ने अवॉर्ड शो पर पहनी ऐसी ड्रेस, सिद्धार्थ मल्होत्रा को पड़ गई संभालनी
आज कृति सेनन एक अवॉर्ड शो में स्पॉट हुईं. खूबसूरत तो कृति है हीं लेकिन आज जिस आउटफिट मे वो पहुंचीं वो वाकई बेहद यूनिक था और उसमें कृति किसी मोरनी की तरह लग रही थीं.
लेकिन यही ड्रेस कृति के लिए थोड़ी आफत भी बन गई. लंबे चोड़े ट्रेल वाली ये ड्रेस संभालना कृति के लिए काफी मुश्किल हो गया.
उनकी मदद करने के लिए उस वक्त उनके असिस्टेंट उनके साथ ही थे लेकिन इतने भर से बात नहीं बनी. लिहाजा उनकी मदद के लिए खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा को आना पड़ा.
जी हां... पर्दे पर शेरशाह का किरदार निभा चुके सिद्धार्थ मल्होत्रा यहां कृति की ड्रेस संभालते हुए नजर आए और ये देख कृति जहां दंग रह गई तो वहीं देखने वाले खुश नजर आए.
वहीं जब सिद्धार्थ ने कृति की इतनी मदद की तो फिर कृति और सिद्धार्थ की साथ में तस्वीरें तो बनती ही थीं. लिहाजा दोनों ने पैपराजी को खूब पोज दिए.
वैसे चाहे जो भी कहें, कृति इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं सिद्धार्थ किसी जैंटलमेन से कम नहीं लगे. दोनों Hello Hall of Fame Awards को अटेंड करने पहुंचे थे.