गोल्डन साड़ी में जब अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं रेखा, खूबसूरती से लूट ली महफिल
ABP Live | 13 Mar 2022 11:20 PM (IST)
1
90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में एक मानी जानी वाली रेखा की खूबसूरती पर आज भी करोड़ों दिल फिदा हैं.
2
रेखा जहां जाती हैं वहां अपनी खूबसूरती से महफिल बना देती हैं. सारे स्टार्स का लुक एक तरफ और बनारसी साड़ी में रखा की खूबसूरती एक तरफ.
3
हाल ही में रेखा ने मुंबई में आयोजित हुए 'हैल्लो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स' में शिरकत की जहां रेखा के लुक ने एक बार फिर गज़ब ढा दिया
4
अवॉर्ड फंक्शन में रेखा ने गोल्डन रंग की साड़ी पहन रखी थीं जिसके साथ एक्ट्रेस ने हमेशा की तरफ बालों में गजरा लगा रखा था.
5
रेखा की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं. इन फोटोज़ ने एक बार फिर साबित कर दिया की यूं ही नहीं रेखा को ब्यूटी क्वीन कहा जाता है.