Raveena Tandon से Shilpa Shetty तक, इन 6 एक्ट्रेसेस संग जुड़ा अक्षय कुमार का नाम, ट्विंकल ने किसी के साथ नहीं किया काम
अक्षय कुमार बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार हैं. उनके नाम से फिल्में चल जाती हैं. अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले अक्षय ने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की है. हालांकि ट्विंकल से पहले कई एक्ट्रेसेस संग अक्षय का नाम जुड़ा. जिन अभिनेत्रियों संग अक्षय का नाम जुड़ा है उनमें से किसी के साथ ट्विंकल ने कोई फिल्म नहीं की है.
अक्षय कुमार ने आयशा जुल्का संग खिलाड़ी जैसी ,सुपरहिट फिल्म में काम किया है. इस फिल्म के बाद उनका नाम आयशा के साथ जुड़ा था. आयशा और ट्विंकल कभी एक साथ नजर नहीं आई हैं.
आयशा जुल्का के बाद अक्षय का नाम पूजा बत्रा संग जुड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अफेयर था. पूजा के साथ भी ट्विंकल कभी नहीं दिखी हैं.
अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रेखा संग भी अक्षय कुमार के अफेयर की अफवाह उड़ी थी. ट्विंकल ने रेखा के साथ कोई फिल्म नहीं की है.
अक्षय कुमार और रवीना टंडन का अफेयर काफी चर्चा मे रहा था. कहा तो ये भी गया कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी. रवीना संग भी ट्विंकल ने कोई फिल्म नहीं की है.
रवीना के बाद अक्षय कुमार का नाम शिल्पा शेट्टी संग जुड़ा था. दोनों रिलेशनशिप में थे. शिल्पा संग भी ट्विंकल किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं.
प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार के अफेयर की खबरें एक समय काफी चर्चा में थीं. हालांकि प्रियंका ने कभी इस रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं कहा है. एक ही समय में इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बावजूद प्रियंका और ट्विंकल कभी साथ नजर नहीं आईं.