Jaya Bachchan को पसंद नहीं आती थीं Amitabh Bachchan की गिफ्ट की हुई साड़ियां, जानिए क्या करती थीं फिर
अमिताभ बच्चन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्टर माने जाते हैं. अमिताभ को सदी का माहानायक भी कहा जाता है. अमिताभ बच्चन के चाहने वाले तो लाखों करोड़ों हैं लेकिन उनके जो सबसे करीब है वह हैं जया बच्चन.
अमिताभ और जया बच्चन ने परिवार की रजामंदी से लव मैरिज की थी. दोनों ने ही लगभग साथ में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था.
जया बच्चन अपने कई इंटरव्यूज में अपने और अमिताभ बच्चन के रिश्ते को लेकर बातें कर चुकी हैं. जया कहती हैं कि वो बहुत लकी हैं कि अमिताभ उनके पति हैं.
एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने बताया था कि शादी के शुरुआती सालों में अमिताभ उन्हें गिफ्ट में कांजीवरम की साड़ियां देते थे। जया को ये साड़ियां काफी हैवी महसूस होती थीं.
जया बच्चन ने खुद बताया था कि अमिताभ की लाई हुई इन साड़ियों में से ज्यादातर उन्हें पसंद नहीं आती थीं.
बकौल जया अमिताभ जो भी साड़ियां लाते उनमें से अधिकतर पर्पल कलर की बॉर्डर वाली सफेद साड़ियां होती थीं, जो मुझ पर बिल्कुल भी नहीं जचती थीं.
जया ने बताया था कि पसंद ना आने के बावजूद भी वह अमिताभ की लाई हुई साड़ियां पहनती थीं ताकि अमिताभ को अच्छा लगे.
जया बच्चन ने यह भी बताया था कि अभिमान फिल्म के एक गाने में उन्होंने अमिताभ बच्चन की दी हुई साड़ी ही पहनी थी.