Bhabiji Ghar Par Hain की सीधी सादी अंगूरी भाबी असल में हैं स्टाइलिश दीवा, Shubhangi Atre की तस्वीरें उड़ा देती हैं होश
भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाबी बड़ी ही सीधी सादी हैं. हमेशा तड़क भड़क साड़ी में नजर आने वालीं अंगूरी भाबी अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल लूट लेती हैं. लेकिन इस रोल को निभाने वालीं शुभांगी अत्रे स्टाइलिश दीवा हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
ये हम नहीं कह रहे बल्कि कह रही हैं ये तस्वीरे जो अक्सर वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. शुभांगी अत्रे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने अनूठे अंदाज से फैंस को रूबरू करवाती रहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
फैंस को भी उनका ये स्टाइल खूब भाता है. शुभांगी अत्रे असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं चूंकि शो में उनकी ये साइड कम ही नजर आती है लिहाजा सोशल मीडिय पर वो स्टाइलिश पोज से लोगों को हैरान कर देती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इंडियन ही नहीं बल्कि शुभांगी अत्रे को वेस्टर्न आउटफिट्स का काफी शौक है और वो इनमें बेहद खूबसूरती भी लगती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
14 साल की बेटी की मां शुभांगी अत्रे के स्टाइल को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
मध्यप्रदेश की रहने वालीं शुभांगी अत्रे को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था लिहाजा अपना सपना पूरा करने के लिए शादी के बाद वो मुंबई आ गई थीं. जहां थोड़े स्ट्रगल के बाद उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
एक के बाद एक काम उन्हें मिलता गया और आज वो अंगूरी भाबी बनकर हर किसी के दिलों पर राज कर रही हैं. अपने स्टाइल के लिए मशहूर शुभांगी अत्र की हर अदा उनके फैंस को खूब पसंद आती है. (फोटो – सोशल मीडिया)