Shershaah के बाद अब Mission Majnu में दिखेंगे Sidharth Malhotra, फिल्म की शूटिंग पूरी, टीम के साथ डिनर पर हुए स्पॉट
एबीपी न्यूज़ | 13 Sep 2021 11:23 PM (IST)
1
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में शेरशाह फिल्म को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी है और अब शेरशाह के बाद वो मजनू के किरदार में नजर आएंगे. भई....कम से कम फिल्म के टाइटल को देखकर तो यही लग रहा है.
2
सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म है मिशन मजनू. जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है और आज उसी का जश्न मनाने के लिए सिद्धार्थ पूरी टीम के साथ डिनर पर स्पॉट हुए.
3
मुंबई के मशहूर ऑलिव रेस्ट्रोरेंट में पहुंचे सिद्धार्थ ने बाहर आकर पैपराजी को पोज भी दिया. वैसे मिशन मजनू भी सिद्दार्थ की दमदार फिल्मों में एक हो सकती है.
4
शेरशाह में जहां सिद्धार्थ ने भारतीय जवान का रोल प्ले किया तो वहीं मिशन मजनू में वो जासूस की भूमिका में होंगे.
5
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म की शूटिंग 50 से ज्यादा लोकेशन पर हुई है और इसके लिए लखनऊ में पाकिस्तान को दिखाया गया है.