दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में बिल्डिंग ढहने से दो की मौत, देखें हादसे की दहलाने वाली तस्वीरें
उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को एक चार मंजिला इमारत के ढहने से दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि 72 साल के बुजुर्ग को मलबे से निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंच गया. एंटो अल्फोंस, डीसीपी नॉर्थ, दिल्ली पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 304 में मामला दर्ज़ किया गया है. पहले दो बच्चों के शव मिले थे, इनके अलावा मलबे में कोई और आदमी या शव नहीं मिला.
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान रामजी दास के तौर पर हुई है और उनके सिर पर चोट आई है. वहीं सात और 12 साल के दो लड़कों को मलबे में से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. अधिकारी ने बताया, “ दोनों भाई हैं और अस्पताल में उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया.”
मध्य रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त एनएस बुंदेला ने बताया कि दो बच्चों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया, “ वे अपनी मां के साथ सड़क से जा रहे थे तभी इमारत ढह गई और दोनों भाई मलबे में दब गए.”
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), राष्ट्रीय आपदा मोचन (एनडीआरएफ) समेत अन्य टीमें बचाव अभियान के लिए घटना स्थल पर हैं. अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.
हादसा स्थल पर खड़ी एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बचाव अभियान में मदद के लिए मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों को बाद में वहां से हटा दिया गया.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना के बारे में सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल के सात वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया.