‘शरारत’ करके रातों-रात बन गई थीं स्टार, अब कहां हैं और क्या कर रही हैं ये खूबसूरत एक्ट्रेस?
'शरारत' शो के जरिए ही श्रुति दर्शकों के बीच अपनी मासूम अदाओं से खास पहचान बनाई थीं. हालांकि इस शो के ऑफ एयर होते ही वह अचानक से टीवी से गायब हो गईं. उनका लुक और उनका मासूम सा चेहरा आज भी फैंस के जेहन में बसा हुआ है.
साल 2003 में आया टीवी सीरियल ‘शरारत’ श्रुति के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. जिया मल्होत्रा के किरदार में उन्होंने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी का दिल जीत लिया. इस मैजिक शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया और आज भी फैंस उन्हें उसी नाम से याद करते हैं.
श्रुति सेठ 2000 के दशक में टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार थीं. उन्होंने 18 साल की उम्र में ‘शरारत’ शो में काम किया था. अब 48 साल की हो गईं. अब उनका लुक बदल गया है और उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है.
बता दें कि श्रुति सेठ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर VJ की थी. 90 के दशक के अंत और 2000 की शुरुआत में उनका करियर उफान पर था. उनकी चुलबुली पर्सनैलिटी और सहज अंदाज ने उन्हें जल्दी पहचान दिलाई.
‘शरारत’ के बाद श्रुति ने रिश्ता.कॉम, दिल दोस्ती डांस, और कॉमेडी सर्कस जैसे शोज़ में भी काम किया. इसके अलावा वह कई रियलिटी शोज की सफल होस्ट भी रहीं, जिससे उनकी वर्सेटिलिटी सामने आई.
‘शरारत’ शो ऑफ एयर होने के लंबे समय बाद श्रुति ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया. इस शो की सफलता की वजह से उन्हें आमिर खान की फिल्म फना में काम करने का मौका मिला. इसके बाद वह आमिर खान की सुपरहिट फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर और रणबीर कपूर की फिल्म राजनीति में अहम भूमिकाएं निभाईं.
फिल्मों के बाद उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म में डेब्यू किया. उन्होंने 'मेंटलहुड' और वेब सीरीज '36 Days' में अपने अभिनय से एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं. यह साल 2024 में काफी पसंद किया था. मगर '36 Days' के बाद वह लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से गायब हैं.
आज श्रुति सेठ एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, वह अपनी फिटनेस, विचारों और लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं.