एसी-फ्रिज के हिसाब से कितना बड़ा लगवाएं सोलर पैनल? जानें सूर्य घर योजना की लिमिट
अगर आप एसी-फ्रिज के लिए सोलर पैनल लगवाना चाह रहे हैं. तो आपको बता दें एक 1 टन इन्वर्टर एसी एवरेज 1 से 1.2 यूनिट प्रति घंटे बिजली खर्च करता है. अगर रोज 6 से 8 घंटे एसी चलता है. तो सिर्फ एसी के लिए ही 6 से 10 यूनिट बिजली चाहिए. ऐसे में कम से कम 3 किलोवाट का सोलर पैनल जरूरी हो जाता है.
अब फ्रिज की खपत की बात करें तो. नार्मल डबल डोर फ्रिज दिन में करीब 1 से 1.5 यूनिट बिजली लेता है. फ्रिज लगातार चलता है. इसलिए इसकी खपत पूरे दिन में जुड़ जाती है. एसी के साथ अगर फ्रिज भी जोड़ दें. तो कुल डिमांड और बढ़ जाती है.
अगर आपके घर में 1 एसी, 1 फ्रिज, पंखे, लाइट और टीवी हैं, तो रोजाना खपत करीब 10 से 12 यूनिट तक पहुंच सकती है. ऐसी सिचुएशन में 3 से 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम सही माना जाता है. इससे दिन में बिजली बन जाती है और ग्रिड पर कम डिपेंड रहना पड़ता है.
ज्यादा एसी वाले घरों में हिसाब बदल जाता है. अगर 2 एसी हैं. तो रोजाना खपत 18 से 20 यूनिट तक जा सकती है. ऐसे घरों के लिए 5 किलोवाट या उससे बड़ा सोलर पैनल लगवाना बेहतर रहता है. इससे लोड मैनेजमेंट आसान होता है और बिजली कटौती का असर भी कम पड़ता है.
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत भी सोलर पैनल की एक लिमिट तय है. इस योजना में आमतौर पर 1 से 3 किलोवाट तक के सिस्टम पर ज्यादा सब्सिडी मिलती है. हालांकि जरूरत और छत की जगह के हिसाब से इससे बड़े सिस्टम भी लगवाए जा सकते हैं. लेकिन सब्सिडी लिमिटेड रहती है.
सोलर पैनल लगवाने से पहले सबसे जरूरी है अपना सही लोड कैलकुलेट करना. एसी, फ्रिज और जो बाकी अप्लायंसेज कितनी बिजली लेते हैं. इसका अनुमान लगाएं. इसके बाद ही सोलर कैपेसिटी चुनें. सही साइज का सिस्टम न सिर्फ बिल घटाता है. बल्कि लंबे समय में बड़ी बचत भी देता है.