'बाबा रामदेव और राहुल गांधी को बुलाना चाहूंगी..'राखी सावंत करने वाली हैं स्वयंवर? सेलेब्स को नहीं पॉलिटिशियन को बुलाएंगी
राखी सावंत हाल ही में मनीषा रानी के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. जहां, उन्होंने एक बार फिर से शादी को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
पॉडकास्ट में राखी सावंत से मनीषा ने पूछा कि अगर आप दोबारा स्वयंवर करना चाहेंगी या होगा तो किन सेलेब्स को बुलाएंगी.
राखी सावंत ने कहा कि अगर उनका स्वयंवर होगा तो वो सबसे पहले बाबा रामदेव को बुलाएंगी और उसके बाद राहुल गांधी को बुलाना चाहेंगी.
राखी सावंत से मनीषा ने पूछा कि ये सारे कंटेस्टेंट्स राजनीति से जुड़े हुए हैं लेकिन मैं सेलेब्स का पूछ रही हूूं, किस सेलेब को बुलाना चाहेंगी.
इसके जवाब में राखी कहती हैं कि सेलेब्स को कौन बुलाएगा वो कंगले होते हैं. एक्ट्रेस की बातें सुन फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
राखी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने दो शादियां की हैं, लेकिन दोनों में से कोई सक्सेसफुल नहीं हुई.
राखी सावंत सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 14.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं.