Shanaya Kapoor या Janhvi Kapoor, देखें दोनों बहनों में स्टाइल में कौन पड़ता है किस पर भारी?
जाह्नवी कपूर और शनाया कपूर रिश्ते में बहनें हैं. जहां जाह्नवी बॉलीवुड में 2 साल पहले ही एंट्री कर चुकी हैं तो वहीं शनाया कपूर धर्मा प्रोडक्शन से डेब्यू करेंगी. लेकिन आज हम बात इनके फिल्मी करियर की नहीं करेंगे बल्कि इन दोनों बहनों की स्टाइल की चर्चा करेंगे. (फोटो - इंस्टाग्राम)
दोनों बहने खूबसूरती में किसी से कम नहीं, स्टाइल इनके खून में है और अदाओं के तो क्या कहने. लेकिन फिर भी इन दोनों बहनों में से कौन किस पर भारी है ये इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
शनाया कपूर ने अभी बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा है लेकिन वो शुरू से ही फिल्मी दुनिया का हिस्सा रही हैं और ये उनके अंदाज में बखूबी नजर भी आता है. वहीं बात करें जाह्नवी की तो बीते कुछ समय से जाह्नवी कपूर में काफी बदलाव नजर आया है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
जाह्नवी अब पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड, बिंदास और ग्लैमरस हो गई हैं. जबकि शनाया में ये क्वालिटी अभी से नजर आती है और इसकी गवाही देता है शनाया का इंस्टाग्राम अकाउंट. जिसमें उनकी बोल्ड और ग्लैमरस साइड आपको खूब नजर आएगी. (फोटो - इंस्टाग्राम)
शनाया कपूर और जाह्नवी कपूर दोनों ही अपनी तस्वीरें दिल खोल कर फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर करती है और इनके स्टाइल के दीवानों की कोई कमी नहीं है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
चाहे समंदर किनारे मोनोकिनी में पोज देना हो या फिर बोल्ड फोटोशूट. जलवों में कहीं कोई कमी नहीं है और वाकई दोनों ही बहनें आंखों से दिल को घायल कर जाती हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)