आखिर क्यों जुदा हुए Sussanne Khan और Hrithik Roshan? आज तक पता नहीं चल सकी असल वजह
साल 2000, जब बॉलीवुड को नया सितारा मिला था. फिल्म का नाम था कहो ना प्यार है और इस फिल्म से डेब्यू किया था ऋतिक रोशन ने. फिल्म ने रिलीज होते ही कमाल कर दिया और ऋतिक हर दिल में बस गए.
लेकिन ऋतिक के दिल में जिसने जगह बनाई वो सुजैन खान थीं. जिन्हें देखते ही अभिनेता दिल दे बैठे थे. उस वक्त ऋतिक का करियर शुरू ही हुआ था. तब तक ऋतिक रोशन की केवल पहली फिल्म ही रिलीज हुई थी. लेकिन फिर भी सुजैन के प्यार में पागल ऋतिक शादी का फैसला लेने से भी नहीं चूके थे.
जिस साल ऋतिक की पहली फिल्म रिलीज हुई उसी साल ऋतिक और सुजैन ने शादी कर ली थी और ऋतिक ने हजारों ही लड़कियों के दिल तोड़ दिए थे. लेकिन फिर दोनों में ऐसा क्या हुआ कि इनकी राहें कुछ सालों बाद जुदा हो गईं.
20 दिसंबर, 2000 में ऋतिक और सुजैन ने सात फेरे लिए थे और 14 साल बाद यानी 2014 में ये कानूनी रूप से अलग हो गए. लेकिन क्यों? खास बात ये है कि इनके अलग होने की असल वजह आज तक पता नहीं चल सकी है.
यूं तो दोनों के इस रिश्ते के टूटने के पीछे तमाम कारण मीडिया में छाए रहते हैं. कहा जाता है कि काइट्स की एक्ट्रेस बारबरा मोरे और कृष में कंगना रनौत के साथ ऋतिक के लिंकअप की खबरों ने दोनों के बीच खाई का काम किया और यही वजह थी कि सुजैन ऋतिक से अलग हो गईं.
आज तक दोनों ने कभी उनके अलग होने का कारण किसी के सामने शेयर नहीं किया है. इसलिए जो भी बातें मीडिया में होती है वो केवल अटकलें ही मानी जाती हैं. असल कारण क्या है वो ये दोनों ही जान सकते हैं.
खैर, इनके टूटे रिश्ते में भी उतनी ही खूबसूरती है जितनी शादीशुदा रिश्ते की होती है. आज भी दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैैं, बच्चों के लिए ही सही साथ समय भी बिताते हैं. यहां तक कि रोशन परिवार के किसी फंक्शन में सुजैन शामिल न हो ऐसा मुमकिन नहीं.