Actors Huge Age Gap With Their Partners: कोई 29 साल बड़ा तो कोई 26 साल, अपनी पत्नियों संग लंबा एज गैप शेयर करते हैं ये एक्टर्स
कई हॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने चार शादियां की हैं. उनकी चौथी पत्नी परवीन दुसांज उनसे उम्र में 29 साल छोटी हैं.
करीना कपूर सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं. सैफ उम्र में करीना कपूर से 11 साल बड़े हैं. सैफ की पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी.
मान्यता दत्त संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं. बात उम्र के फासले की करें तो वह संजय दत्त से 20 साल छोटी हैं.
अंकिता कोंवर एक्टर मिलिंद सोमन की दूसरी पत्नी हैं, अंकिता अपने पति मिलिंद सोमन से 26 साल छोटी हैं.
शाहिद कपूर की पत्नी का नाम मीरा राजपूत है. शाहिद अपनी पत्नी से 13 साल बड़े हैं. दोनों के दो बच्चे हैं.
राजेश खन्ना ने एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. डिंपल राजेश खन्ना से 16 साल छोटी थीं.
हेमा मालिनी ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाई थी. हेमा मालिनी धर्मेंद्र से 13 साल छोटी हैं.