Bollywood Actresses Comebacks: ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर शिल्पा शेट्टी तक...किसी ने 14 तो किसी ने 20 साल बाद बॉलीवुड में किया कमबैक
बॉलीवुड की कई ऐसी दिग्गज एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया, लेकिन करियर के पीक पर इन्होंने शादी कर इंडस्ट्री से दूरियां बना लीं. हालांकि इनमें से कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिनमें से किसी ने 25 साल तो किसी ने 14 साल के लंबे गैप के बाद बॉलीवुड में कमबैक किया. आज हम आपको उन्हीं एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं.
जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने साल 1981 में सिलसिला फिल्म के बाद से बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने करीब 20 साल बाद फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' से वापसी की थी.
साल 2007 में शादी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. हालांकि करीब 14 साल बाद शिल्पा ने साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म हंगामा 2 में एक बार फिर वापसी की.
एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) 3 साल के ब्रेक के बाद अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम में दोबारा नजर आई हैं.
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी अराध्या के जन्म के 4 साल बाद फिल्म जज्बा से एक बार फिर से धमाकेदार वापसी की थी.
रानी मुखर्जी ने शादी के बाद अपनी बेटी के जन्म के 3 साल बाद फिल्म हिचकी में साल 2017 से बॉलीवुड में कमबैक किया.
एक्ट्रेस की 'धक धक' गर्ल माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ शादी की थी और शादी के बाद माधुरी ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2007 में आई फिल्म 'आजा नच ले' से करीब 8 साल बाद बॉलीवुड वापसी की थी.
दिव्या खोसला कुमार ने शादी के करीब 14 साल बाद साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म सत्यमेव जयते से धमाकेदार वापसी की थी.