बेहद खूबसूरत थी संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा, तस्वीरों में देखिए वेडिंग से लेकर अलग होने तक का सफर
बॉलीवुड के सबसे विवादित एक्टर रहे संजय दत्त के कई अफेयर रहे हैं. उनका अफेयर एक्ट्रेस ऋचा शर्मा के साथ भी रहा. दोनों की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी. संजय दत्त का ऋचा पर बहुत ज्यादा क्रशा था. संजय दत्त के प्रपोजल के बाद ऋचा ने उनसे 1987 में शादी कर ली.
संजय दत्त और ऋचा शर्मा की मैरिज लाइफ अच्छी चल रही थी. जल्द ही दोनों एक लड़की पैरेंट्स बनें. लेकिन ये खुशी लंबे वक्त नहीं चल सकी.
ऋचा शर्मा को ब्रेन ट्यूमर की बीमारी का पता चला. ऋचा इलाज के लिए अमेरिका चली गईं और इस दौरान संजय दत्त भारत-अमेरिका के चक्कर लगाते रहे. उन्हें पर्सनल और फ्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करना था.
इस बीच संजय दत्त का नाम 'साजन' को-स्टार माधुरी दीक्षित के साथ नाम जुड़ा और इसकी जानकारी अमेरिका में उनकी पत्नी तक पहुंच गई.
ये सुनने के बाद ऋचा बेटी त्रिशाला के साथ अमेरिका से मुंबई आ गईं, लेकिन उस वक्त उनकी मेडिकल कंडिशन बहुत बेकार थी.
ऋचा ने 10 दिसंबर 1996 में अपने पैरेंट्स के घर पर आखिरी सांस ली. इसके बाद ऐसी कई खबरें आईं कि ऋचा का निधन तलाक की वजह से हुई बीमारी से हुआ.
संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह ऋचा को काफी पहले तलाक दे चुके थे. वह उनके साथ दोबारा नहीं रहना चाहते थे. उन्होंने ऋचा के खिलाफ कुछ गलत नहीं का था. लेकिन उनके पैरेंट्स ने उन्हें बर्बाद किया. (सभी तस्वीरेंः सोशल मीडिया/बॉलीवुडशादी)