सामंथा अक्किनेनी से लेकर काजल अग्रवाल तक देखिए साउथ फिल्मों की हसीनाओं का Beach Love, समंदर किनारे दिखा बोल्ड अवतार
बीच फोटोज को लेकर हर किसी में एक खास क्रेज होता है. आम इंसान हो या फिर सेलिब्रिटी समंदर किनारे खूबसूरत बैकग्राउंड में हर कोई फोटो क्लिक करवाना चाहता है. साउथ की ऐसी ही कुछ फिल्म दिवा हैं जो बीच पिक्चर्स और अपने खूबसूरत पोज के लिए फैन्स की फेवरेट हैं. आपको दिखाते हैं साउथ फिल्म एक्ट्रेसेज की ऐसी ही कुछ खास तस्वीरें ...
काजल अग्रवाल- काजल को घूमना फिरना काफी पसंद और इसके लिए उनकी फेवरेट जगह है बीच. काजल अक्सर बीच पर अपना हॉट अंदाज फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं.
राशि खन्ना - फिल्म एक्ट्रेस राशि खन्ना साड़ी में बीच पर शानदार पोज देती दिख रही हैं. इस दौरान राशि राजमुंद्री बीच पर दिख रही हैं. दरअसल राशि यहां पर अपने एक शूटिंग शेड्यूल से वक्त निकालकर फोटो क्लिक कराती दिखीं हैं. इस तस्वीर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
साईं पल्लवी - फिल्म प्रेमम के जरिए फैन्स में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस साईं पल्लवी भी बीच पर वक्त बिताना काफी पसंद करती हैं. हाल ही में वो बीच पर फोटो क्लिक कराती दिखाई दीं. सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी इन तस्वीरों की चर्चा कर रहे हैं. इन तस्वीरों में काफी कैजुअल अंदाज में दिख रही हैं.
सामंथा अक्कीनेनी - द फैमिली मैन-2 में शानदार किरदार निभाने वाली साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ये ब्यूटीफुल एक्ट्रेस बीच पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करना काफी पसंद करती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक बीच पिक्चर शेयर की है. इस तस्वीर में वो हरे रंग के गाउन में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. सामंथा की ये तस्वीर मालदीव्स के एक बीच पर उनके पति नागाचैतन्या ने क्लिक की थी.
काजल अग्रवाल - हाल ही में शादी के बंधन में बंधी फिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल को भी बीच पर छुट्टियां मनाना काफी पसंद है. अपने हनीमून के दौरान वो बीच पर काफी क्वालिटी टाइम बिताती दिखाई दी थीं. पति गौतम किचली के साथ वो बीच पर जमकर मस्ती करती और शानदार पोज में फोटो क्लिक कराती दिखाई दी थीं.