ऐश्वर्या राय से लेकर दीपिका पादुकोण तक इन अभिनेत्रियों ने अपनी शादी में पहने इतने महंगे मंगलसूत्र, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
हमारे देश में शादी को बड़ा महत्व दिया जाता है, और शादी में दूल्हे के द्वारा दुल्हन को पहनाए गए मंगलसूत्र के भी बहुत खास मायने होते हैं. ये हर लड़की के लिए उसके सुहाग की निशानी होती है. एक वेबसाइट के अनुसार, 'मंगलसूत्र' शब्द में मंगल शब्द का अर्थ है शुभ और सूत्र का अर्थ है धागा– और दोनों को साथ मिलकर बनता है मंगलसूत्र यानि दो आत्माओं को साथ बांधने वाला एक शुभ धागा है. आम लड़की हो या कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस सभी के लिए उनका मंगलसूत्र बहुत ही खास होता है. जिन्हें वो बहुत ही मन से बनवाती है. इसीलिए आज हम आपको कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के महंगे मंगलसूत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं.
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन का मंगलसूत्र 45 लाख रुपये का बताया जाता है, जो डायमंड पेंडेंट के साथ ब्लैक बीडेड नेकपीस के साथ बना हुआ है.
अनुष्का शर्मा का मंगलसूत्र हीरे का बना हुआ जिसके बीच में एक फूल का डिजाइन बना है. बता दें कि ये मंगलसूत्र करीब 52 लाख रुपये का है.
बॉलीवुड और साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का मंगलसूत्र काफी हद तक दीपिका पादुकोण से मिलता-जुलता है. इसमें एक छोटी बीडेड चेन और एक छोटा डायमंड सॉलिटेयर पेंडेंट शामिल है.
दीपिका पादुकोण का मंगलसूत्र ब्लैक बीडेड लेस और छोटे डायमंड पेंडेंट से बना हुआ है. जो करीब करीब 20 लाख रुपये का है.
बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा जोनास का मंगलसूत्र सब्यसाची हेरिटेज ज्वैलरी का बनाया हुआ है. इसमें एक सोने की चेन है जिसमें चार काले मनके हैं और एक हीरे को आंसू-बूंद के आकार में पेंडेंट के रूप में काटा गया है.ये 52 लाख का है.