FA9LA से जमाल कुडू तक, बॉलीवुड में जलवा बिखेर चुके हैं ये अरेबिक गाने
फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना अपनी कमाल की एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. फिल्म में अभिनेता रहमान डकैत का रोल प्ले कर रहे हैं और इस फिल्म में उन्हें बहुत पसंद किया जा रहा है.
फिल्म में एक सीन देखा गया है जहां रहमान डकैत एक समारोह में पहुंचता है और वहां उनका अरेबिक एंट्री सॉन्ग FA9LA बजता है. इस गाने को सुनने के बाद ही दर्शक इसके दीवाने हो गए हैं और सोशल मीडिया पर इसने अपना कब्जा कर लिया है.
इस लिस्ट में बॉलीवुड का एक और गाना भी है. इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर का गाना 'कहो ना कहो' भी एक अरेबिक गाना है जिसे बहुत प्यार मिला था. आज भी ये गाना दर्शकों के बीच उतना ही पॉपुलर है. बता दें, ये गाना मिस्र के पॉपुलर सिंगर अम्र दियाब के सॉन्ग 'तमल्ली माक' का हिंदी वर्जन है.
अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म एयरलिफ्ट का सॉन्ग 'दिल चीज तुझे दे दी' बहुत फेमस हुआ था. इसके म्यूजिक में अरेबिक एलिमेंट्स संगीत का पूरा यूज किया गया था. अरेबिक म्यूजिक के साथ ये सॉन्ग शुरू होता है और कई बीट्स भी अरेबिक म्यूजिक से इंस्पायर्ड है. लिरिक्स में भी कहीं-कहीं अरेबिक शब्दों का यूज हुआ है.
बॉलीवुड और अरेबिक सॉन्ग का परफेक्ट बैलेंस 'माशाल्लाह' में भी सुनने मिलता है. ये गाना सालमन खान की हिट फिल्म टाइगर जिंदा है का है. कैटरीना कैफ और सलमान खान की सिजलिंग केमिस्ट्री ने गाने को और भी पॉपुलर बना दिया.
लिस्ट के अगले नंबर पर सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की फिल्म फैंटम शामिल है. फिल्म का 'अफगान जलेबी' भी बहुत पॉपुलर है. मिडल ईस्ट बीट्स और अरेबिक म्यूजिक इस गाने को और भी एंगेजिंग बनाता है.
बॉलीवुड में मिडल ईस्ट सॉन्ग्स का जिक्र हो और इसमें 'जमाल कूडू' शामिल ना हो ये तो गलत होगा. 2023 में एनिमल के इस गाने ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी थी और उस साल के पार्टी एंथम में इस ईरानी सॉन्ग को शामिल किया गया था.