Year Ender 2025: 'कांतारा चैप्टर 1' से 'सु फ्रॉम सो' तक, साउथ की इन फिल्मों ने की बंपर कमाई
सबसे पहले नंबर पर ऋषभ शेट्टी की माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का नाम शामिल है. थिएटर्स में इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया और लगभग 130 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 851.89 करोड़ की कमाई की.
रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली' भी इस लिस्ट का हिस्सा है. फिल्म 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड अपने खाते में 518 करोड़ रुपए जमा किए.
अश्विन कुमार की इस एनिमेटेड कन्नड़ फिल्म ने तो सबको चौंका ही दिया. 'महावतार नरसिम्हा' ने अपने थिएट्रिकल रिलीज से लेकर ओटीटी तक इसने अपना डंका बजाया. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में 325.74 करोड़ की कमाई की.
मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' ने भी खूब वाहवाही बटोरी. बहुत ही कम बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया. कल्याणी प्रियदर्शन के रोल में ऑडियंस को उनकी महिला सुपरहीरो भी मिली. महज 40-50 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक 303.67 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की.
पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी' का भी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस शानदार रहा. इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया और वो छा गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म इमरान हाशमी और पवन कल्याण दोनों के ही करियर के हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज में से एक है. सैक्निल्क के अनुसार फिल्म ने वर्ल्डवाइड 293.65 करोड़ की कमाई की.
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की एल 2 : एमपुरान ने भी मेकर्स का खूब फायदा करवाया. 27 मार्च को ये फिल्म रिलीज हुई और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म के खाते में 265.5 करोड़ रुपए जमा हुए.
आखिर में बहुत ही कम बजट पर फिल्म 'सु फ्रॉम सो' है. फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का बहुत फायदा मिला. महज 4-5 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 122.83 करोड़ रुपए कमाए.