कैसा रहा सामंथा के लिए 2025, पति राज निदिमोरु संग शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें, लिखा थैंकफुल नोट
सामांथा ने अपने पोस्ट के जरिए अपने फैंस से बताया कि उनके लिए साल 2025 कैसे बेहद खास रहा. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि वह 2025 के लिए दिल से शुक्रगुजार हैं क्योंकि इस साल उन्होंने कई नए अध्याय शुरू किए.
यह साल सिर्फ उनकी प्रोफेशनल लाइफ तक सीमित नहीं था. उन्होंने कई और भी ऐसे काम किए जो उनके लिए काफी खास रहे. उन्होंने ने खुद के लिए भी वक्त निकाला और अपनी जिंदगी को करीब से समझा.
सामंथा रुथ के लिए यह साल किसी जर्नी से कम नहीं रहा. यह साल उनके करियर और निजी जिंदगी दोनों के लिहाज से बेहद खास रहा. इन सभी को वह हमेशा याद रखेंगी.
इस साल सामंथा ने एक बड़ा कदम उठाया और अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘ट्रालला मूविंग पिक्चर्स’ शुरू किया.
इसी बैनर के तहत उनकी पहली फिल्म ‘शुभम’ रिलीज़ हुई. इसमें उन्होंने कैमियो रोल भी किया. एक एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनने का उनका यह सफर फैंस के लिए भी प्रेरणादायक रहा.
लेकिन इस साल की सबसे बड़ी और खूबसूरत खबर उनकी शादी रही. सामंथा ने दिसंबर में फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी के बंधन में बंधी थी.
सामंथा और राज 1 दिसंबर को कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन में योगिक सेरेमनी के साथ शादी की. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गईं.
गौरतलब है कि सामंथा और राज ने पहले ‘द फैमिली मैन 2’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में साथ काम किया था. बीते कुछ सालों से दोनों को लेकर चर्चाएं चल रही थीं जो आखिरकार 2025 में सच साबित हुईं