लहंगा पहन सबा आजाद ने ऋतिक रोशन संग दिए पोज, ब्लू सूट-बूट में खूब जचे एक्टर
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रंड सबा आजाद का शोबिज इंडस्ट्री में काफी नाम है. सिंगिंग और एक्टिंग के अलावा हसीना अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों दीवाने हैं.
अब हाल ही में हसीना ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से सबका ध्यान खींच लिया है. उनका ये ट्रेडिशनल लुक खूब वायरल हो रहा है. फैंस भी उनकी ऐसी खूबसूरती देख दीवाने बन बैठे हैं.
एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का लहंगा कैरी किया है जिसके बॉर्डर में गोल्डन जरी वर्क देखने को मिलता है. लेकिन उनका ये डिजाइनर ब्लाउज हर किसी का ध्यान खींच रहा है.
हसीना के ब्लाउज पर हैवी एंब्रॉयडरी देखी जा सकती है. इस रेड ब्लाउज ने उनके पूरे आउटफिट की खूबसूरती को और भी निखार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने हैवी ज्वेलरी पेयर की है. हाथों में चूड़ियां और माथे पर मांग टीका सजाए वो बला की हसीन लग रही हैं.
सबा आजाद ने बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन संग भी खूब पोज दिए हैं. बॉलीवुड के ग्रीक गॉड इन वायरल तस्वीरों में ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने ब्लू कलर का जोधपुर सूट पहना है और अपनी स्माइल से फैंस का दिल अपने नाम कर लिया है.
बता दें कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्हें पहली बार फरवरी 2022 में एक डिनर डेट के दौरान एक साथ देखा गया था. इसके बाद से कई बार ये सेलिब्रिटी कपल पब्लिक इवेंट्स और फैमिली फंक्शन में साथ नजर आता है.
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उन्हें 'वॉर 2' में देखा गया था. जूनियर एनटीआर के साथ उनकी इस फिल्म की कमाई ठीक–ठाक रही. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कृष 4' से ऋतिक रोशन अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं.