Samantha Prabhu और Naga Chaitanya की शादी में पानी की तरह बहा था पैसा, सामंथा ने दादी की साड़ी पहन लिए थे सात फेरे
सामंथा प्रभु और नागा चैतन्या..जो नाम अब तक एक थे अब जुदा हो रहे हैं. कारण किसी को पता नहीं है लेकिन इनके अलग होने की खबर ने इनके अपनों को ही नहीं बल्कि फैंस को भी हैरान कर दिया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अगर दोनो के बीच सब कुछ ठीक रहता, पहले जैसा रहता तो यकीनन दोनों 6 अक्टूबर को अपनी शादी के 4 साल पूरे होने का जश्न मना रहे होते. लेकिन तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अगर फ्लैशबैक पर नजर डालें तो आज जितनी इनके तलाक की खबर सुर्खियां बटोर रही है उतने ही चर्चे चार साल पहले इनकी शादी के भी हुए थे जो किसी ग्रैंड सेलिब्रेशन से कम नहीं थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
सामंथा प्रभु और नागा चैतन्या ने धूमधाम से काफी खर्चीली शादी की थी वो भी दो अलग अलग रीति रिवाजों से. ये शादी हिंदू रीति रिवाज और क्रिश्चियन रिवाजों के अनुसार हुई थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
हिंदू रीति रिवाज से शादी के दौरान दोनों पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक मे नजर आए थे. चैतन्या व्हाइच धोती कुर्ता में थे तो वहीं सामंथा ने इस खास मौके के लिए अपनी दादी की साड़ी को चुना था. (फोटो – सोशल मीडिया)
बेहद ही खूबसूरत गोल्डन साडी और उस पर लाल रंग का डिजाइनर ब्लाउज़. साथ ही साउथ इंडियन स्टाइल के भारी गहने पहनकर सामंथा बेहद ही खूबसूरत दुल्हन बनी थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं क्रिश्चियन रिवाज से शादी के दौरान दोनों वेस्टर्न आउटफिट में दिखे थे. ब्लैक फॉर्मल सूट में चैतन्या राजकुमार लग रहे थे तो वहीं व्हाइट वेडिंग गाउन में सामंथा किसी प्रिंसेस से कम नहीं थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस शादी के चर्चे साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी खूब हुए थे क्योंकि इसमें पानी की तरह पैसा बहाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैतन्या और सामंथा की शादी का बजट 10 करोड़ का था. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस शादी में 150 लोग शामिल हुए थे. ये वाकई किसी फेरी टेल वेडिंग से कम नहीं थी. लेकिन दुख की बात ये है कि अब ये शादी टूटने जा रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)