Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Love Story: सैफ अली खान की इस आदत पर दिल हार बैठी थीं करीना कपूर, कुछ ऐसे हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ियों में गिनी जाती है. करीना कपूर और सैफ अली खान ने पांच साल डेट करने के बाद शादी की थी. करीना औऱ सैफ की लवस्टोरी की शुरुआत कुछ ऐसे हुई थी.
करीना कपूर और सैफ अली खान अक्सर फैमिली गोल्स देते हुए नजर आते हैं. करीना कपूर और सैफ अली खान की लवस्टोरी की शुरुआत टशन फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी.
सैफ अली खान और करीना कपूर टशन की शूटिंग के अलावा भी खूब मिला करते थे. वह अक्सर प्राइवेट पार्टी रखते थे जिससे उन्हें मिलने औऱ समय बिताने का मौका मिल सके.
2009 में करीना कपूर और सैफ के रिश्ते को एक ही साल हुआ था, तब एक्टर ने अपने हाथ में करीना का नाम टैटू करा लिया था. करीना का नाम टैटू कराने की बात जब सामने आई तो तहलका मच गया था.
सैफ अली खान और करीना कपूर ने करीब 5 साल तक डेट किया और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए. करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सैफ में क्या पसंद आया था.
करीना कपूर ने बताया था, उन्हें सैफ का बात करने का तरीका बहुत पसंद है. उनकी बातें प्रभावित करने वाली होती हैं, वह इतनी अच्छी बातें करते हैं कि एक्ट्रेस अपना दिल हार बैठीं.
करीना ने इंटरव्यू के दौरान बताया था, सैफ की टेंशन ना लेने वाली आदत भी उन्हें काफी पसंद है, साथ ही एक्टर काफी ब्रॉड माइंड है. इन्हीं क्वालिटीज के कारण उन्होंने अपना दिल सैफ को दे दिया था.
करीना कपूर और सैफ अली खान बेहद अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि शादी से पहले वह अमृता सिंह के बारे में सोच रहे थे. उन्होंने नई जिंदगी शुरू करने से पहले अमृता सिंह के लिए नोट लिखा था. अमृता को नोट भेजने से पहले सैफ ने उसे करीना को भी दिखाया था.
करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को करीब 10 साल हो गए हैं. करीना कपूर शादी के चार साल बाद पहली बार मां बनी थीं. करीना कपूर और सैफ के बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान है. साल 2021 में करीना और सैफ को दूसरा बेबी हुआ है, जिसका नाम उन्होंने जेह रखा है.
करीना कपूर, सैफ अली खान के पहली पत्नी के बच्चे- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.