Rhea Chakraborty मुंबई में सैलून के बाहर हुईं स्पॉट, ब्लैक ट्रैक सूट में पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं एक्ट्रेस, देखें लेटेस्ट फोटोज
abp news | 15 Nov 2021 07:40 PM (IST)
1
रिया चक्रवर्ती मुंबई में एक सैलून के बाहर सोमवार को स्पॉट की गईं. चेहरे फिल्म की एक्ट्रेस ब्लैक ट्रैक सूट में पैपराजी को पोज देती कैमरे में कैद हुईं.
2
रिया चक्रवर्ती ब्लैक ट्रैक सूट और स्लिपर्स में सैलून के बाहर निकल रही थीं. जिस दौरान पैपराजी ने चेहरे की एक्ट्रेस को स्पॉट किया.
3
रिया चक्रवर्ती कैमरा के सामने स्माइल के साथ पोज करती हुई दिखाई दीं.
4
रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के एक शो में वीजे के तौर पर की थी.
5
तेलुगु फिल्म ट्यूनिगा-ट्यूनिगा के साथ रिया चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
6
रिया चक्रवर्ती ने 2017 में यशराज फिल्म्स की बैंक चोर में भी अभिनय किया था. हाल ही में रिया चक्रवर्ती की फिल्म चेहरे रिलीज हुई थी.