Janhvi Kapoor Glamorous Photos: जान्हवी कपूर ने मिनटों में घूमाया न्यूयॉर्क, एक्ट्रेस की ग्लैमरेस तस्वीरों ने फैंस को किया घायल
जान्हवी कपूर ने अपनी लेटेस्ट ट्रेवल फोटोज से एक बार फिर से नेटीजन्स को इंप्रेस कर दिया है. जान्हवी कपूर फिलहाल न्यू यॉर्क में हैं.
जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क में एक लेक के पास पोज देते हुए फोटो क्लिक कराई है. जान्हवी ने इस फोटो में क्रीम कलर का लॉन्ग कोट और पैंट्स कैरी किए हैं. जान्हवी ने मल्टीकलर का निटिड स्वेटर पहना है.
जान्हवी कपूर की यह फोटो उनके दुबई ट्रिप की है. दुबई में समुंद्र किनारे पोज दिया था.
जान्हवी कपूर ने न्यूयॉर्क फॉर मिनिट सीरिज की जो फोटोज हाल में इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उसमें वह इस फोटो में अपने दोस्त के कंधे पर सिर रखे दिख रही हैं
न्यूयॉर्क ट्रिप की तस्वीरों में जान्हवी कपूर ने नहाने के तुरंत बाद बाथरोब में पोज देते हुए फोटो क्लिक की है.
जान्हवी कपूर इस फोटो में एक पेंटिंग के सामने खड़ी हैं. यह फोटो उनके पीछे से क्लिक की गई है. जान्हवी ने क्रीम कलर की ड्रेस पहनी है और बालों को खुला रखा है.
जान्हवी कपूर की यह फोटो उनके दुबई ट्रिप की है. रेगिस्तान में सफारी के दौरान जान्हवी ने फोटो क्लिक कराई है. इस फोटो में एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर का कटस्लिव डीप नेक टॉप पहना है.