Wedding Bells: Rajkummar Rao-Patralekhaa से लेकर Puja Banerjee और Kunal Verma तक, 46 दिनों के अंदर सात फेरे लेंगे ये सेलेब्स, देखें लिस्ट
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर कई टीवी स्टार्स तक अपनी शादी के बंधन में बंधने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस साल में अभी 46 दिन बचे हैं ऐसे में आइए जानते हैं कौन-कौन से सेलेब्स सात फेरे लेने जा रहे हैं.
कुंडली भाग्य में पृथ्वी की भूमिका में नजर आने वाले संजय गगनानी अपनी गर्लफ्रेंड पूनम प्रीत के संग दिल्ली में 27 नवंबर को शादी करने वाले हैं. 28 नवंबर को रिसेप्शन का आयोजन होगा.
श्रद्धा आर्या की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. श्रद्धा आर्या 16 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड के संग सात फेरे लेने जा रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर में 7 से 9 के बीच शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि कपल ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा नहीं की है.
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने हाल ही में सगाई की है. सोशल मीडिया पर वेडिंग कार्ड भी वायरल हो रहा है. जल्द ही ये कपल साथ जीने-मरने की कसमे खाने वाले हैं.
पूजा बनर्जी और कुणाल कपूर ने लॉकडाउन के दौरान अपनी शादी रजिस्टर करवा ली थी. अब बेटे के जन्म के एक साल बाद ये कपल फिर से शादी कर रहा है. कल मेहंदी और संगीत का फंक्शन था और आज यानी 15 नवंबर को शादी है.
सायंतनी घोष अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के संग 5 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. अनुग्रह का एक्टिंग से कोई वास्ता नहीं है वो फिटनेस इंडस्ट्री से हैं.
अंकिता लोखंडे भी अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के संग इसी साल शादी करने जा रही हैं.12,13,14 दिसंबर तक इनकी शादी की सेरेमनी चलेगी.