धीरे-धीरे नॉर्मल हो रही है Rhea Chakraborty की जिंदगी, आज वर्कआउट के बाद भाई Showik के साथ आईं नज़र
एबीपी न्यूज़ | 18 Feb 2021 02:39 PM (IST)
1
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जिंदगी अब धीरे-धीरे नॉर्मल हो रही है. आज रिया मुंबई में जिम में वर्कआउट करने केबाद स्पॉट की गईं. देखें तस्वीरें
2
(PHOTOS- MANAV MANGALANI)
3
रिया जिम अकेले नहीं जाती हैं, उनके साथ भाई शॉविक भी मौजूद रहते हैं. आज शॉविक भी दिखे.
4
सुशांत सिंह की मौत केबाद रिया पर केस दर्ज हुआ और उन्हें जेल भी जाना पड़ा. रिया जमानत पर बाहर हैं.
5
रिया कई बार फोटोग्राफर्स से ये कहती हुई दिखती हैं कि उनका पीछा ना किया जाए.
6
ये तस्वीरें देखकर तो ऐसा लग रहा है कि अब ये एक्ट्रेस पुरानी बातों से बाहर निकलकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं.
7
आपको बता दें किये दोनों उसी जिम में वर्कआउट के लिए जाते हैं जहां सुशांत सिंह राजपूत भी जाते थे.
8
ये तस्वीरें तभी क्लिक की गईं जब रिया जिम के बाद घर के लिए निकल रही थीं.