देखिए कितने आलीशान घर में रहती हैं Parineeti Chopra, बालकीन से दिखता है समुद्र का खूबसूरत नजारा, देखें Inside तस्वीरें
घर की बालकनियां काफी बड़ी बनाई गई है. यहां से सूरज को उदय होते और अस्त होते हुए देखा जा सकता है.
परिणीति की बालकनी से समुद्र का बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. चोपड़ा का घर साधारण और सुरुचिपूर्ण है
परिणीति के घर का किचन भी काफी सुंदर बनाया गया है.
परिणीति का ये घर बहुत सिंपल और क्लासिक लुक वाला है. जिसमें धूप और हवा के लिए कई खिड़कियों का इस्तेमाल किया गया है.
परिणीति का कहना है कि उन्होंने अपने घर में अंदर और बाहर दोनों जगह बहुत सारे पौधे लगा रखे है. क्योंकि वो उन्हें काफी पसंद है.
फिल्म इश्कजादे से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की शूटिंग में बिजी है. परिणीति ने इस फिल्म की शूटिंग अपने बोम टाउन अंबाला में की है. बता दें कि परिणीति ने भले ही अंबाला में अपना बचपन बिताया हो लेकिन अब वो मुंबई में एक बहुत ही अलीशान घर में रहती है.और आज हम आपको कुछ तस्वीरों के जरिए उनके इस घर की सैर करवाने जा रहे हैं.
परिणीति को अपने घर की बालकनी बहुत ज्यादा पसंद है. खाली वक्त में वो अपनी बालकनी में ही बैठती है.
परिणीति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. और अपनी घर की कई फोटोज वहां फैन्स के साथ शेयर करती रहती है.
कई सिरेमिक और मिट्टी के बर्तन भी है. यहां एक बुद्ध की मूर्ति, एक लकड़ी की लाउंज कुर्सी भी है.
बता दें कि परिणीति बहुत जल्द फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन मेंननजर आएगी.जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. इसमें उनके साथ अर्जुन कपूर के साथ साइना,संदीप और पिंकी फरार में भी दिखाई देंगे.
परिणीति के घर में एक साउंडप्रूफ मनोरंजन रूम भी है. जिसमें उसके सभी बोर्ड गेम्स, PS4 मौजूद है.
इसके साथ ही उनके घर में एक वो रूम भी जहां कई सारी किताबें रखी जाती है. वहीं परिणीति अपनी फिल्मों की सारी स्क्रिप्ट भी पढ़ती है.
वहीं परिणीति ने अपने इस घर के उसने अपने लिविंग रूम को ब्लैक एंड व्हाइट लुक दिया है.