Gurmeet Choudhary & Debina Bonnerjee: अयोध्या में शादी की सालगिरह मनाकर वापस लौटे टीवी के 'राम और सीता', देखें तस्वीरें
इस शो में एक साथ काम करते हुए दोनों को प्यार हो गया. और शादी कर ली. दोनों की शादी एक सीक्रेट शादी थी. जिसकी जानकारी उन्होंने काफी समय बाद परिवार को दी थी.
2011 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे और अब इस जोड़े को साथ में 10 साल हो चुके हैं. यही कारण था कि टीवी के राम सीता असली राम सीता का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या पहुंचे.
वहीं अय़ोध्या से पहले गुरमीत और देबीना ने मुंबई में ही अपने घर पर बहुत ही रोमेंटिक वे में अपनी शादी की सालगिराह सेलिब्रेट की थी. फोटोज में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. ये फोटोज खुद गुरमीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी.
वहीं इससे पहले दोनों ने अयोध्या में अफने सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की. जो काफी वायरल भी हुई. दोनों सरयू नदीं में एक बोट में बैठे नज़र आ रहे हैं. दोनों ने मालाएं भी पहनी हुई हैं.
आपको बता दें कि गुरमीत चौधरी और देबीना बैनर्जी ने छोटे पर्दे पर राम सीता का रोल निभाया था.जो दर्शकों को काफी पसंद आया था.
इसके बाद गुरमीत और देबीना राजभवन पहुंचे और वहां जाकर यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की...
गुरमीत इस दौरान व्हाइट कुर्ते में नजर आए.जोकि उन्हें बहुत ही स्टाइलिश लुक दे रहा था.दोनों ने पैपराजी को स्माइल के साथ पोज भी दिए.
वहीं देबीना फ्लॉवर प्रिंट वाली ब्लू साड़ी में दिखाई दी. हल्के मेकअप और ब्लू साड़ी में देबीना इतनी खूबसूरत लग रही थी कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल था.
शादी की 10 वीं सालगिराह मनाकर गुरमीत और देबीना अब वापस लौट चुके हैं. दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
दोनों ने इस मुलाकात के बाद आनंदीबेन की तारीफ की और कहा कि, हम उनका धन्यलाद करते हैं कि उन्होंने हमारा लिए वक्त निकाला...