Actresses Rude Behaviour: जब अपने व्यवहार से इन एक्ट्रेसेस ने किया सरप्राइज, लोगों को नहीं आया पसंद
कोरोना की पहली लहर के दौरान रेखा का सिक्योरिटी गार्ड संक्रमित हो गया था. इसके बाद बीएमसी द्वारा उनके घर के दूसरे लोगों से कोरोना की जांच की अपील की. हालांकि दो तीन दिन तक रेखा ने बीएमसी वालों के लिए अपने बंगले का दरवाजा ही नहीं खोला. फैंस रेखा के इस बर्ताव से काफी सरप्राइज हुए थे.
जया बच्चन कई बार मीडिया वालों पर भड़क चुकी हैं. जया बच्चन के इस तरह के व्यवहार की काफी आलोचना भी होती है.
कैटरीना कैफ एक बार फ्लाइट में सफर कर रही. फ्लाइट में एक बच्चा उनके पास आया और ऑटोग्राफ मांगते हुए उन्हें आंटी बोल बैठा. कैटरीना बच्चे पर भड़क गईं. कैटरीना का यह व्यवहार सह यात्रियों को अच्छा नहीं लगा.
करीना कपूर के बारे में चर्चित है कि वह ज्यादा तवज्जो ना मिलने पर नाराज हो जाती हैं. उनका ऐसा बिहेवियर सेट पर मौजूद स्टाफ को काफी खलता है.
अनुष्का शर्मा भी कई बार अपने रूड बिहेवियर से लोगों को सरप्राइज कर चुकी हैं.हालांकि अपनी गलती का एहसास होने पर वह माफी मांगने से भी नहीं झिझकतीं.