Bollywood Single Mothers: तलाक के बाद अलग हो गए थे पिता, मां का सरनेम यूज करते हैं इन एक्ट्रेस के बच्चे
श्वेता तिवारी ने दो बार शादी की. पहले राजा चौधरी से दूसरी अभिनव कोहली से. दोनों से वह अलग हो चुकी हैं. पलक राजा और श्वेता की बेटी हैं. माता पिता के तलाक के बाद पलक मां का तिवारी सरनेम ही लगाती हैं.
नीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड्स से अलग होने के बाद अकेले ही बेटी मसाबा को पाला. मसाबा पिता की जगह मां का सरनेम गुप्ता यूज करती हैं.
उर्वशी ढोलकिया ने बेहद कम उम्र में शादी कर ली थी. वो शादी ज्यादा चली नहीं. उर्वशी तलाक लेकर अपने पति से अलग हो गईं. उर्वशी के दो बेटे हैं जो उन्हीं के साथ रहते हैं और उन्हीं का सरनेम भी यूज करते हैं.
महिमा चौधरी भी अपने पति बॉबी से अलग हो चुकी हैं. दोनों की एक बेटी हैं आर्यना. आर्यना मां का सरनेम चौधरी लगाती हैं.
इमरान खान की मां नुजहत खान की शादी एनिल पाल से हुई थी. बाद में वो दोनों अलग हो गए. इमरान ने अपने लिए मां का सरनेम खान ही चुना.