Actresses Mother in Laws: कोई मानता है मां तो किसी ने कर ली है दोस्ती, ऐसे हैं इन एक्ट्रेसेस के अपनी सास से संबंध
शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी की है. उषा कुंद्रा शिल्पा शेट्टी की सास हैं. शिल्पा अपनी सास को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती हैं. उषा भी शिल्पा की खूब तारीफ करती हैं.
काजोल की सास का नाम वीना देवगन है. काजेल अपनी सास के बेहद करीब हैं. दोनों अकसर साथ चिल करती नजर आती हैं.
ऐश्वर्या राय अपनी सास जया बच्चन को अपनी दूसरी मां मानती हैं. जया भी ऐश्वर्या को परफेक्ट बहू बताती हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आ चुकी है.
जेनेलिया डिसूजा ने रितेश देशमुख से ब्याह रचाया है. जेनेलिया की सास हैं वैशाली देशमुख. दोनों के बीच दोस्तों जैसी बॉन्डिंग है. कई मौकों पर सास बहू की ये जोड़ी साथ में मस्ती करती नजर आई है.
सोनाली बेंद्रे की सास हैं मधु बहल. सोनाली ने फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से शादी की है. सोनाली अपनी सास के काफी क्लोज हैं.