Rekha's Sisters : कोई पत्रकार तो कोई डॉक्टर, जानिए क्या करती हैं रेखा की बहनें
रेखा ऐसा नाम है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर में वो सब हासिल किया जो कोई एक्ट्रेस पाने का सोचती है. रियल लाइफ में रेखा की छह बहने हैं. इनमें से एक सगी तो पांच सौतेली हैं. आइए जानें क्या करती हैं उनकी बहनें:
रेवती स्वामीनाथन एक्ट्रेस रेखा की सबसे बड़ी बहन हैं. वह अमेरिका में रहती हैं. रेवती पेशे से डॉक्टर हैं.
रेवती से छोटी हैं कमला सेल्वाराज. कमला भी अपनी बड़ी बहन की ही तरह डॉक्टर हैं. कमला का चेन्नई में अस्पताल है.
नारायणी गणेशन रेखा की तीसरी बहन का नाम है. नारायणी मीडिया में हैं. वह बतौर पत्रकार एक बड़ी संस्था के साथ जुड़ी हैं.
विजया मुंडेश्वरी भी रेखा की बहन हैं. वह फिजियोथेरेपिस्ट हैं. विजया अपने परिवार के साथ तमिलनाडु में ही रहती हैं.
रेखा की एक सगी बहन हैं. उनका नाम है राधा. राधा मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं, फिलहाल वह शादी के बाद यूएस में सेटल्ड हैं.
रेखा की सभी बहनों में सबसे छोटी बहन हैं जया श्रीधर. जया भी मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ी हैं. वह बतौर हेल्थ एडवाइजर काम करती हैं.