UP Chief Ministers Assembly Seats: गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव से मायावती तक इन सीटों से जीत कर बने थे सीएम
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. कई जगह से प्रत्याशियों के टिकट का ऐलान भी राजनीतिक दल कर चुके हैं. बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से अपना प्रत्याशी बनाया है.
योगी आदित्यनाथ के बारे में पहले कहा जा रहा था कि वह अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके मथुरा से लड़ने की भी संभावना जताई गई थी. हालांकि अब वह गोरखपुर से लड़ेंगे.
योगी आदित्यनाथ से पहले अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे. वह बिना विधानसभा चुनाव लड़े सीएम बने थे. अखिलेश विधान परिषद के सदस्य बने थे.
बात मायावती की करें तो वह लगातार तीन बार सहारनपुर की हरौरा विधानसभा सीट से जीतकर मुख्यमंत्री बनी थीं. 2007 में वह भी विधान परिषद की सदस्य बनी थीं.
मुलायम सिंह यादव शुरुआत में दो बार इटावा की जसवंतनगर सीट से जीतकर मुख्यमंत्री बने थे तो वहीं तीसरी बार वह गुन्नौर सीट से जीते कर सीएम बने थे.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब उत्तर प्रदेश के सीएम बने थे तब वह लखनऊ के पास हैदरगढ़ सीट से विधानसभा चुनाव जीते थे.
दिवंगत कल्याण सिंह अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने थे. वह दो बार राज्य के सीएम रहे थे.