Bhojpuri Actresses Fat to Fit Journey: रानी चटर्जी से मोनालिसा तक, इन भोजपुरी एक्ट्रेसेस ने फैट टू फिट होकर ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
भोजपुरी सिनेमा की कई अभिनेत्रियां हैं जिन्हें लोगों ने उनके ज्यादा वजन के लिए ट्रोल किया. इनमें से कुछ ने फैट टू फिट का सफर तय किया और ट्रोल करने वालों के मुंह पर ताला लगा दिया. आइए जानते हैं भोजपुरी की ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में:
रानी चटर्जी जब इंडस्ट्री में आई थीं तब उनका वजन काफी ज्यादा था. साल बीते लेकिन वजन कम नहीं हुआ. लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया.
पिछले कुछ सालों में रानी ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी हाल ही में उन्होंने अपना वजन करीब 15 किलो कम किया है.
आम्रपाली दुबे को भी उनके वेट के लिए कई बार ट्रोल किया जा चुका है. हालांकि ट्रोल्स को आम्रपाली ज्यादा तवज्जो नहीं देती हैं.
पिछले कुछ सालों में वैसे आम्रपाली ने अपना वजन काफी कुछ कम किया है. वह रेगुलर वर्कआउट भी करती हैं.
वजन के लिए ट्रोल होने वाली भोजपुरी एक्ट्रेसेस में एक नाम अंतरा बिस्वास, जिन्हें लोग मोनालिसा के नाम से जानते हैं, का भी है.
हालांकि मोनालिसा ने भी अपने वजन पर काफी कंट्रोल किया है. वह अब बेहद स्लिम नजर आती हैं. मोनालिसा भी जिम में खूब पसीना बहाती हैं.
बता दें कि मोनालिसा की शादी हो चुकी हैं. उन्होंने अपने प्रेमी और भोजपुरी एक्टर विक्रांत से शादी की है. दोनों ने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में शादी की थी.