इस हफ्ते ओटीटी पर होगा तेलुगु फिल्मों का जलवा, देख डालें ये 5 बढ़िया मूवीज
ये हफ्ता तेलुगु सिनेमा प्रेमियों के लिए खास है क्योंकि ओटीटी और थिएटर दोनों पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ हुई हैं. रोमांस से लेकर थ्रिलर और ड्रामा तक, हर जॉनर का कंटेंट दर्शकों के मनोरंजन का पूरा खजाना लेकर आया है.
इस हफ्ते की सबसे चर्चित रिलीज़ में ‘प्रेमंते’ शामिल है. इस फिल्म में प्रियदर्शी पुलिकोंडा और आनंदी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जो प्यार और रिश्तों की सादगी को खूबसूरती से दिखाती है.कहानी में इमोशन्स के साथ हल्का-फुल्का ह्यूमर भी देखने को मिलता है. जो इसे फैमिली ऑडियंस के लिए खास बनाता है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
हॉरर और थ्रिल पसंद करने वालों के लिए ‘दिव्य दृष्टि’ एक शानदार ऑप्शन है. यह कहानी दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके पास भविष्य देखने की अनोखी शक्ति होती है.लेकिन धीरे-धीरे यही ताकत उनके लिए खतरा बन जाती है. रहस्य और डर से भरपूर ये फिल्म सन एनएक्सटी पर स्ट्रीम हो रही है.
वहीं ‘नयनम’ एक तेलुगु वेब सीरीज है, जिसमें वरुण संदेश अहम रोल में नजर आ रहे हैं. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. ये एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाती है जो इंसानी दिमाग और भावनाओं से जुड़े खतरनाक प्रयोगों में उलझ जाता है. सस्पेंस और ट्विस्ट से भरी यह सीरीज ज़ी फाइव पर स्ट्रीम की जा रही है.
रोमांटिक ड्रामा पसंद करने वाले दर्शकों के लिए ‘राजू वेड्स रामभाई’ भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज़ हुई है. ये फिल्म एक गांव के लड़के और लड़की की प्रेम कहानी को दिखाती है. जिसमें समाज और परिवार की रुकावटें सामने आती हैं. इमोशनल टच के साथ बनी यह फिल्म ईटीवी विन पर देखी जा सकती है.
इसके अलावा ‘फार्मा’ का तेलुगु डब वर्जन भी रिलीज़ किया गया है. यह एक मेडिकल थ्रिलर ड्रामा है. जो फार्मा इंडस्ट्री की अंदरूनी सच्चाई और वहां होने वाले संघर्षों को सामने लाता है. ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
कुल मिलाकर इस हफ्ते तेलुगु ओटीटी पर रिलीज़ हुआ कंटेंट काफी वैरायटी से भरा हुआ है.चाहे आपको रोमांस पसंद हो,थ्रिल या ड्रामा. इन नई रिलीज़ में हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास जरूर है.